ऐप पर पढ़ें

देवघर : मंत्री हफीजुल हसन ने अत्याधुनिक विवाह भवन का किया शिलान्यास

3 करोड़ 19 लाख की लागत से होगा निर्माण करोड़ों की लागत से होगा पार्क का निर्माण...
WhatsApp Group Join Now

देवघर : मंत्री हफीजुल हसन ने अत्याधुनिक विवाह भवन का किया शिलान्यास
3 करोड़ 19 लाख की लागत से होगा निर्माण करोड़ों की लागत से होगा पार्क का निर्माण

देवघर: मधुपुर नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार के द्वारा शहर के कुंडूबंग्ला चित्रगुप्त कॉलोनी में 3 करोड़ 19 लाख की लागत से बनाने वाले दो मंजिला विवाह भवन का शिलान्यास सूबे के कैबिनेट मंत्री हफीजुल हसन ने नारियल फोड़कर, व ईंट रखकर किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि बगैर भेदभाव के विकास करना मेरी प्राथमिकता है। मधुपुरियत को मजबूत करते हुए मधुपुर को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करूंगा। हमारे प्रयास से चित्रगुप्त कॉलोनी पंचमंदिर के पास हाईटेक विवाह भवन का तोहफा जनता के लिए है। पास में ही पार्क का निर्माण कराया जाएगा। विधायक फण्ड से झील तालाब में गड्ढे व साफ सफाई के लिए राशि दिया हूँ। इसके अलावे छठ पर्व को देखते हुए एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि टूटी हुई सीढ़ी जल्द बनाया जाएगा ताकि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। तालाब के पास विधायक फंड से जल मीनार का निर्माण कराया गया। विवाह भवन जाने के लिए सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। मधुपुर शहरी क्षेत्र में 30 चापाकल व 10 सोलर युक्त जल मीनार और कई सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। 21 करोड़ की लागत से नल जल योजना का शिलान्यास इसी सप्ताह होगा। मौके पर एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी आशीष अग्रवाल, नप प्रतिनिधि अरविंद यादव,प्रखंड़ 20 सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, प्रखंड़ अध्यक्ष साकिर अंसारी,एई कृपा शंकर, स्वास्थ्य प्रतिनिधि मधुपुर नगर शाहिद उर्फ फेकू,कनीय अभियंता दिलीप कु ,पंकज पीयूष, संजय कुमार मुर्मू ,विक्की रवानी ओम रवानी, कमर शेख, प्रदीप बजाज,अल्ताफ हुसैन,रवि रवानी, गोविन्द यादव,अजय सिंह, सियाराम राय,ओम रवानी, सपन मिश्रा,संदीप खेड़िया, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद ताज, तहरीम आलम, उर्फ राजा, परवेज आलम, आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment