
उपायुक्त ने आने वाली सोमवारी को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों का किया निरीक्षण...
देवघर: उपायुक्त ने रुटलाइन में राजकीय श्रावणी मेला, 2023 के लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने अधिकमास यानी मलमास के समापन पश्चात सावन के दूसरे पक्ष की आने वाली सोमवारी को लेकर बाबा मंदिर के अलावा मेला क्षेत्र अंतर्गत कुमैठा से श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाए गए रुटलाइन व होल्डिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने कुमैठा स्टेडियम से चमारीडीह पुल, सिंघवा, वाटर फिल्टर प्लांट, नंदन पहाड़ चौक, नंदन पहाड़ रिंग रोड, शिल्पग्राम मोड़, कालीबाड़ी चौक, बरमसिया, शिवराम झा चौक तक बनाए गए रुटलाइन में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो।इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने रुटलाइन में सुरक्षात्मक उपायों की बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि देवघर आने वाले देवतुल्य श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों, कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ रुटलाइन, बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत व्यवस्था, बिजली के तारों को पूर्ण रूप सुव्यवस्थित रखने, साफ-सफाई, ब्लीचिंग, फॉगिंग, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, सूचना सह सहायता केंद्र, पेयजल, शौचालय की बेहतर व्यवस्था को बनाये रखें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागरने रुटलाइन की विशेष साफ-सफाई, सुरक्षात्मक व्यवस्था के अलावा सभी होल्डिंग पॉइंट में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए सभी इंतजामों को पूर्ण रूप से दुरुस्त रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया, ताकि आगामी रविवार व सोमवार को श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण कराया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने बाबा मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही उपायुक्त ने आगामी सोमवारी को लेकर की गई व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में चौबीसों घँटे सफाई के अलावा सोमवारी को लेकर बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में क्राउड मैनेजमेंट, श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से सुरक्षित व सुलभ जलार्पण को लेकर अधिकारियों, दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकमास यानी मलमास समापन पश्चात सावन का दूसरा पक्ष शुरू होते ही देवतुल्य श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हो चुकी है। ऐसे में बाबा नगरी आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित व सुगम रूप से जलार्पण कराने के उद्देश्य से एक्टिव रहने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, जिला नजारत उपसमाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता, नगर निगम के सिटी मैनेजर संबंधित अधिकारी एवं नगर निगम, विद्युत विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम के अलावा संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।