
हज़ारीबाग़: स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत हज़ारीबाग़ के जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट में पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है. इस प्रशिक्षण शिविर में शिक्षकों को बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी जा रही है ताकि शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने विद्यालयों में जाएं तो विद्यार्थियों को जागरूक कर सकें। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है. 11 मॉडलों पर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है. वहीं, अगर झारखंड की बात करें तो पांच मॉड्यूल तैयार किये गये हैं. पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडों से शिक्षक पहुंचे हैं. उन्हें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी जा रही है। यह प्रशिक्षण झारखंड शिक्षा परियोजना एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान डायट के संयुक्त प्रयास से चल रहा है.