ऐप पर पढ़ें

नर्सरी के बच्चे के साथ मारपीट, शिक्षक को आया गुस्सा, पिटाई से बिगड़ी तबीयत

तिसरी प्रखंड के तिसरी में उज्जवल पब्लिक स्कूल के नर्सरी के बच्चे के साथ मारपीट का मामला प्रकाश.....
WhatsApp Group Join Now

नर्सरी के बच्चे के साथ मारपीट, शिक्षक को आया गुस्सा, कर दी पिटाई, बिगड़ी तबीयत

गिरिडीह (तिसरी) : तिसरी प्रखंड के तिसरी में उज्जवल पब्लिक स्कूल के नर्सरी के बच्चे के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार बजरंगी यादव के पुत्र शंभू यादव उज्जवल पब्लिक स्कूल के नर्सरी में पढ़ता था।शंभू यादव के कहे जाने के अनुसार 15 अगस्त को होने वाले तैयारी को लेकर बच्चों से प्रोग्राम का रिहलसल करवाया जा रहा था। जिसे शंभू कुमार उस प्रोग्राम को देखने लगा। इसपर शिक्षक अमन कुमार को गुस्सा आया और उस बच्चे को पेट पकड़ कर पटक दिया।और पिटाई कर दिया जिससे बच्चे की तबियत बिगड़ गया।और रात में पेट दर्द और उल्टी होने लगा।जिसके बाद उसे इलाज के लिए रात 10 बजे पटलावती हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने स्थिति को देखते हुए उसे भर्ती कर लिया।जब गार्जियन शिक्षक का शिकायत स्कूल में स्कूल के प्रबंधक से किया तो उसे 2 हजार रुपए इलाज के लिए दे दिया ।

जब इस संबंध में पत्रकार ने जानकारी लेने स्कूल पहुंच कर कई बच्चों ने कहा की शंभू कुमार प्रोग्राम देख रहा था तभी अमन सर को गुस्सा आ गया और उनके साथ मारपीट कर दिए।इस संबंध में जब शिक्षक अमन कुमार से जानकारी लेना चाहें तो स्कूल में न ही शिक्षक मिला न ही प्रबंधक गोपाल बर्नवाल पता चला की शिक्षक बच्चे की पिटाई कर के अपने घर भाग गया। जब प्रिंसपल गोपाल बर्नवाल से दूरभाष से बात किया तो कहा की ऐसा कोई बात नही है ये आरोप बे बुनियाद है।

परिजन ने क्या कहा।

परिजन ने कहा की बच्चा स्कूल से घर आया बोला की अब हम उज्वल स्कूल कभी पढ़ने नही जायेगे । अमन सर हमको उल्टा कर के पेट मे मारें है। जिससे मेरा पेट काफी दर्द कर रहा है।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment