
गिरिडीह : दो साल पहले पिहरा स्कूल से चोरी गया सोलर प्लेट बरामद
गिरिडीह : गावां प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय पिहरा से दो वर्ष पूर्व चोरी गयी सोलर प्लेट बरामद कर ली गयी है. दो साल बाद चोरों ने ईमानदारी दिखाते हुए 3 अगस्त को सोलर प्लेट को विद्यालय परिसर में लाकर सुरक्षित रख दिया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार ने बताया कि चोरी की घटना के बाद गावां थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गुरुवार को जब विद्यालय खुला तो तीनों सोलर प्लेट बरामदे में रखी मिलीं। सोलर मिलने से विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों में हर्ष है। इसकी सूचना गावां थाने को भी दे दी गयी है.