ऐप पर पढ़ें

कान्हाचट्टी : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (JRGB) के अधिकारी पहुंचे तुलबुल सौंपा दस लाख का चेक

प्रखण्ड के तुलबुल पंचायत निवासी हीरामन यादव के बड़े सुपुत्र रविन्द्र कुमार यादव की मौत सड़क हादसे में...
WhatsApp Group Join Now

कान्हाचट्टी : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक (JRGB) के अधिकारी पहुंचे तुलबुल सौंपा दस लाख का चेक

कान्हाचट्टी : प्रखण्ड के तुलबुल पंचायत निवासी हीरामन यादव के बड़े सुपुत्र रविन्द्र कुमार यादव की मौत सड़क हादसे में लगभग पांच छः महीने पहले हजारीबाग रांची मैन रोड कुज्जू रामगढ़ के समीप ही गई थी जिसका इंश्योरेंस सीएसपी संचालक प्रदीप कुमार प्रजापति ने ग्रामीण बैंक में प्रत्येक 500 रुपए सालाना का प्रीमियम भुगतान रविन्द्र कुमार यादव करते थे सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण इंश्योरेंस बीमा क्लेम का भुगतान (दस लाख )चेक के माध्यम से तुलबुल पंचायत मुखिया लीलावती देवी एवम प्रतिनिधि जय नंदन राम एवम अन्य ग्रामीणों के समक्ष लाभुक छोटी कुमारी को दिया गया चेक सैपते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक JRGB हजारीबाग श्री माधव चंद्र पाल ने सभी ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि सालाना इंश्योरेंस पॉलिसी सब कोई ले ताकि बड़ी अनहोनी होने के बाद घरवालों को एक राहत मुआवजा मिल सके श्री पाल ने कहा की प्रत्येक दिन तीन चार रुपए की बचत करने से सालाना 1456 रुपए की प्रीमियम भुगतान करने से क्लेम के रूप में लगभग 24 लाख रुपए की आर्थिक मदद नौमनी को दिया जायेगा मौके पर अनिल कुमार CVE मैनेजर हजारीबाग, मनीष कुमार सिंह JRGB शाखा प्रबंधक पितीज, राखी सिन्हा BDM SBI जेनरल, प्रदीप कुमार प्रजापति csp संचालक तुलबुल एवम अन्य उपस्थित रहे


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment