
कोडरमा: डोमचांच थाना क्षेत्र के पंचगावां में शनिवार को मधुमक्खी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान पंचगावां निवासी रामेश्वर मेहता उम्र 45 वर्ष, पिता खेदन मेहता के रूप में की गयी है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये परिजनों ने बताया कि शनिवार को रामेश्वर मेहता दातुन लाने के लिए पंचगावां जंगल गये थे. इसी दौरान अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा ले गये, जहां उसका इलाज चल रहा है.