
कोडरमा: पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा थाना प्रभारी ने वार्ड नंबर 06 में छापेमारी की. जलवाबाद स्थित आंगनबाडी केंद्र में जुआ खेलते तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से पुलिस ने 71 सौ रुपये नकद और एक बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की है. जलवाबाद मोहन भगत, उम्र 43 वर्ष, पिता किशोरी भगत, नगरखारा निवासी मोहम्मद इलियास, उम्र 41 वर्ष, पिता स्व गुलाम अशरफ और बहेरवाटांड़ निवासी अब्बास अंसारी, उम्र 42 वर्ष, पिता स्व रोजन मियां को पकड़ा है. मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार लोगों को जेल भेज दिया गया है.