
देवघर : आदिवासी दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन
देवघर:- विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर पालाजोरी प्रखण्ड अंतर्गत बगदाहा में आदिवासी दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर उपस्थित अतिथियों ने सिधु कान्हू की आदम कद प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस दौरान मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में देवघर एसपी अजित पीटर डुंग डुंग उपस्थित हुए।साथ हेडक्वाटर एसडीपीओ मंगल सिंह जामुदा,सारठ एसडीपीओ धीरेंद्र बंका,पालाजोरी बीडियो शिव भगत,जेएमएम के वरिष्ठ नेता सह झारखंड आंदोलनकारी चिन्हित आयोग के सदस्य नर्सिंग मुर्मू,कार्य समिति सदस्य सुरेश शाह,प्रदीप चौधरी सहित अन्य कई लोग मौके पर उपस्थित थे।बताते चलें कि विश्व आदिवासी दिवस पर उन सपूतों को याद किया जाता है जिनकी बजह से देश दुनिया में झारखण्ड के आदिवासियों की पहचान है।यूं तो झारखण्ड के माटी ने एक से बढ़कर एक सपूत दिए जन्होंने देश और दुनिया में पहचान बनाई।बिरसा मुंडा,सिद्धू कान्हू,चांद भैरव अफीवासियों के नायक थे जिन्होंने जल जंगल जमीन के लिए संघर्ष किया। आधुनिक भारत के निर्माण में भी आदिवासी विभूतियों ने अपनी महती भूमिका निभाई,डॉ रामदयाल मुंडा,जयपाल सिंह मुंडा और कार्तिक उरांव के योगदान को झारखण्ड ही क्या पूरा देश नहीं भूल सकता है।देश की आजादी से लड़ाई से लेकर झारखण्ड के निर्माण में भी इनकी भूमिका रही।