
देवघर : 4 जुलाई से 7 अगस्त तक मेला के दौरान 33 लाख 88 हजार कांवरियों ने बाबा पर किया जलार्पण
देवघर: श्रावणी मेला के सम्बंध में देवघर मीडिया सेंटर प्रांगण में उपायूक्त विशाल सागर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए विते लगभग 35 दिनों के श्रावणी मेला का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।इस दौरान मौके पर श्री सागर ने विते 4 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया।जिसमें कांवरियों के जलार्पण की संख्या,मन्दिर सहित अन्य मद से राजस्व की आमद और सरकार के द्वारा की गई ब्यवस्थाओं से कितने लोगों ने लाभ उठाया आदि की विस्तृत जानकारी दी गयी।मौके पर बताया गया कि 4 जुलाई से 7 अगस्त तक इस दौरान कुल 33 लाख 87 हजार 845 श्रद्धालुओ ने जलार्पण और दर्शन किया है।सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रतिनियुक्ति 635 मजिस्ट्रेट,पुलिस बल 9729,एडीआएफ 50 और 4 सीआरपीएफ कम्पनी की तैनाती की गई है।अस्थाई थाना मेला क्षेत्र में21,टीओपी 11 है,73 जगह पुलिस आवासन,कार्यरत चिकित्सक 80,पैरा मेडिकल 247,नर्स 120,35 एम्बुलेंस का इस्तेमाल,बाईक एम्बुलेंस 3,ई रिक्शा एम्बुलेंस 2 मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की स्वास्थ व्यवस्था में लगाया गया है।वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा 31 सूचना केंद्र बनवाया गया है।जिसमें 16 हजार 423 खोए लोगों को परिजनों से मिलाया गया है।वहीं मंदिर की कुल आय 3 करोड़ 73 लाख 45 हज़ार 728 रुपया है जबकि दान काउंटर से 5 ग्राम का 6 और 2 ग्राम का सात सोने के सिक्के की बिक्री हुयी है जबकि 10 ग्राम चांदी के 355 सिक्के की बिक्री हुयी है।परिवहन से राज्य प्रवेश शुल्क-1 करोड़ 60 लाख,विभिन्न ब्यवसाय से कुल 8 करोड़ 12 लाख 50 हज़ार रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई है।जबकि विद्धुत विभाग का प्राप्त राजस्व 45 लाख 40 हजार 496 रुपया है।वहीं नगर निगम को 47 लाख 62 हजार 2 सो रुपये की आय प्राप्त हुई है।प्रेस वार्ता के दौरान मौके पर एसपी अजित पीटर डुंग डुंग,सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार,एसडीपीओ पवन कुमार आदि मौजूद थे।