
हजारीबाग : रक्षाबंधन का पावन पर्व आते ही क्या खास और क्या अलग सब कोई अपने माध्यम से अपनी अपनी बहनों को आकर्षक तोहफा भेंट करता है। इसी क्रम में बड़े शहरों की तर्ज पर शहर के सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर माताएं एवं बहनों के लिए नि:शुल्क ई रिक्शा का परिचालन शुरू किया गया। ई रिक्शा के माध्यम से माताएं बहने शहर के किसी भी कोने में अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधने के लिए जा सके इसी दृष्टिकोण से हजारीबाग यूथ विंग ने ई रिक्शा परिचालन को निशुल्क रखा। यह सुविधा एकदिवसीय थी।
ई रिक्शा परिचालन से पूर्व हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक की माता जी सुधारानी जैन, संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी सहित कई लोगों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखलाकर नि:शुल्क ई रिक्शा परिचालन की शुरूआत किया गया।नि:शुल्क ई रिक्शा का सुविधा ले रही माता एवं बहनों ने कहा कि हमारे लिए इससे बड़ा कोई तोहफा नहीं हो सकता। भाई को रक्षा सूत्र बांधने से पूर्व हजारीबाग यूथ विंग के भाइयों ने हमें अपना तोहफा दिया है हम उनका हृदय से आभार प्रकट करते हैं।
मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन ने कहा कि ईश्वर के बाद माताएं एवं बहनों को पूजा जाता है। आप सबों का आशीर्वाद सदैव हजारीबाग यूथ विंग पर बनी रहे। हजारीबाग यूथ विंग सेवा के कार्यों के लिए हमेशा तत्पर है।
अध्यक्ष लखन खंडेलवाल ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग सेवा के माध्यम से कुछ कर सके यह सौभाग्य की बात होगी, सेवा ही धर्म के निमित्त कार्य हमेशा होते रहेगा।
मौके पर सचिव संजय कुमार ने कहा यह हमारा सौभाग्य की हम माता बहनों को सेवा प्रदान कर सक रहे हैं।
मौके पर :– हजारीबाग यूथ विंग संरक्षक की माता जी सुधारानी जैन, सुरेंद्र खण्डेलवाल,संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, कोषाध्यक्ष रितेश खण्डेलवाल, सनी देव, शम्पा बाला,शारदा खण्डेलवाल, गुंजन मद्धेशिया, मोहम्मद ताजुद्दीन, राज कुमार,सुरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।

