|   | 
देवघर - VIDEO : क्लास रूम में फोन इस्तेमाल करते दिखे शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल "शिक्षा पदाधिकारी" ने कहां...
देवघर: प्लस टू विद्यालय मोहनपुर है में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें साफ-साफ दिख रही है कि क्लासरूम में पढ़ाने की वजह मोबाइल में व्यस्त दिख रहे एक शिक्षक जिसमें कहा जाए की विद्या के मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शिष्टाचार भी सिखाया जाता है पर जो तस्वीर उभर कर सामने आ रही है वह तो यही कहती है कि शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता जा रहा है। इस वायरल वीडियो की अखबार पुष्टि नहीं करता है। इसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि प्लस टू हाई स्कूल मोहनपुर में कक्षाएं चल रही है इस दौरान एक शिक्षक बच्चों को ना पढ़कर बल्कि खुद मोबाइल फोन हाथ में लिए देखने में लगे हैं। उसी दौरान कक्षा का समय बर्बाद देख किसी ने कक्षा में शिक्षक के मोबाइल फोन इस्तेमाल को लेकर सवाल पूछने लगे। शिक्षक आग बबूला हो गया।शायद शिक्षक इस बात को भले भूल गए हैं कि झारखंड के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को क्लासरूम में मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में शिक्षा व्यवस्था सवालों के घेरे में एक बार फिर आ गया है आखिर अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय किसके भरोसे भेजें । यही वजह है कि विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है।
क्या कहते हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
क्लासरूम में मोबाइल फोन इस्तेमाल पाबंदी है। इसके बावजूद भी क्लास रूम में विद्यालय के शिक्षक मोबाइल फोन इस्तेमाल लेकर जांच का आदेश दे दिए हैं बीपीओ से वीडियो की जांच कराई जा रही है उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
क्राफ्ट समाचार इस खबर की पुष्टि नहीं करता है ये खबर सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी जिसके चलते इस खबर को प्रकाशित की जा रही है। इस पर क्राफ्ट समाचार की सच्चाई को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।
 
