
बरही (हजारीबाग) : बरही ब्लॉक गेट के सामने एनएच-33 पर हजारीबाग से बरही की ओर आने के दौरान एक बाइक सवार ने आगे चल रहे अज्ञात ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार युवक को आसपास के ग्रामीणों ने बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रांची के लोवडीह थाना क्षेत्र के नामकुम निवासी अमोल बीरबल कुजूर के 30 वर्षीय पुत्र विवेक कुजूर के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि विवेक कुजूर चंदवारा उरवां मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया विजया शाखा में कैशियर के पद पर थे. घटना की सूचना मिलने पर बरही थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग भेजा है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, हादसे की जानकारी मिलने पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, विजया शाखा के कई कर्मचारी पहुंचे और शोक व्यक्त किया.