
गिरिडीह : तिसरी थाना क्षेत्र के जंगल में स्थित क्रेसर को वन विभाग के रेंजर और खनन विभाग की टीम ने किया ध्वस्त
गिरिडीह : तिसरी थाना अंतर्गत गौराटांड़ जंगल में स्थित क्रेसर को वन विभाग के टीम रेंजर अनिल कुमार और खनन विभाग के इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार के नेतृत्व में जेसीबी से तोड़ दिया गया। जमीन मापी के बाद वन विभाग के निकलने के बाद क्रेसर नही हटाने पर यह कार्रवाई की गई। वन विभाग द्वारा जमीन खाली करने का चार बार नोटिस जारी की गई थी। तिसरी-गांवा वन क्षेत्र के प्रभारी वनपाल और दर्जनों उपवन परिसर पदाधिकारी के टीम ने कार्रवाई की।
बताया जाता है की तिसरी-गांवा वन क्षेत्र के गौराटांड़ में कर्मवीर यादव का क्रेसर को विगत छह माह पहले वन विभाग ने ध्वस्त कर वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसके उपरांत उक्त स्थल वन भूमि से क्रेसर हटाने को लेकर क्रेसर मालिक के नाम नोटिस वन विभाग ने जारी की। इसके बाद भी क्रेसर नही हटाने पर वन विभाग के टीम ने क्रेसर के समान को तोड़ दिया गया। इधर आरोपी कर्मवीर यादव ने कहा कि गौराटांड़ में लगी क्रेसर मेरा नही है। मेरा क्रेसर गुमगी में स्थित है। जिसका सबंधित पेपर उपलब्ध है, मुझे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। कार्रवाई में उपवन परिसर पदाधिकारी पवन चौधरी,अशोक यादव, अभिनीत राज, पवन विश्वकर्मा, पप्पू शर्मा सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे। रेंजर अनिल कुमार ने कहा की क्रेसर कर्मवीर यादव का है नोटिस के बाद भी नही हटाने पर यह कार्रवाई की गई।