चौपारण : चौपारण प्रखंड के क्षेत्र में विकास की बात करने वाले स्थानीय सांसद जयंत सिन्हा और विधायक उमाशंकर अकेला यादव को इंगुनिया के ग्रामीणों ने आईना दिखाने का काम किया है. बरसात के मौसम में मुख्य पथ से इगुनिया तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है, लोग बड़ी मुश्किल से घर से बाहर निकल रहे हैं. ये बातें इंगुनिया के आक्रोशित ग्रामीणों ने कहीं. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों ने कई बार सांसद और विधायक से मिलकर इसकी मरम्मत की बात कही, लेकिन उन्हें सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा. जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से तंग आकर ग्रामीणों ने आपसी चंदा एकत्र कर श्रमदान से सड़क की मरम्मत करायी, ताकि आवागमन सुचारू हो सके. ग्रामीणों ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है, क्योंकि दर्जनों गांवों के बच्चों को इंगुनिया प्लस टू उच्च विद्यालय जाने के लिए इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है. कई बच्चों ने एक-दो दिन के लिए स्कूल जाना बंद कर दिया था. गांव के मंदिर विकास में जमा की गई राशि का उपयोग सड़क मरम्मत कार्य में भी किया गया। इस कार्य में मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशुतोष कुमार, युवा सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सिंह, कौशल किशोर सिंह, लव कुमार चंद्रवंशी, बब्लू सिंह, उपमुखिया प्रतिनिधि मृत्यंजय सिंह, अमेरिका चंद्रवंशी समेत कई युवाओं व ग्रामीणों ने अहम भूमिका निभायी.