ऐप पर पढ़ें

मधुपुर : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक के द्वारा किया गया

प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत बुधवार को अनुमंडल अस्पताल......
WhatsApp Group Join Now

देवघर : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक के द्वारा किया गया

मधुपुर : प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की जांच महिला चिकित्सक डॉक्टर स्वीटी के द्वारा की गई। जिसमें 111 गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच हुआ। इस दौरान गर्भवती महिलाओं का ब्लड प्रेशर, एचआइवी ,वजन आदि की भी जांच की गई। जांच के क्रम में 3 हाई रिस्क गर्भवती महिला चिह्नित हुई है। इसमें 1 गर्भवती महिला उच्च रक्तचाप की मरीज पाई गई। जबकि 17 गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन की कमी पाई गई। इस दौरान 57 महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए भेजा गया। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की काउंसिलिग करके चिकित्सक ने गर्भावस्था के दौरान जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में जानकारी दी । प्रसव के बाद परिवार कल्याण के तरीके के बारे में भी बताया। हाई रिस्क कैटेगरी, हीमोग्लोबिन की कमी एवं उच्च रक्तचाप वाली गर्भवती महिलाओं को भी चिकित्सक ने जांच कर इलाज किया। कहा कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने की नौ तारीख को सभी गर्भवती महिलाओं की जांच करके उचित इलाज किया जाता है। जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करके भी इलाज किया गया। समय पर इन खतरों की पहचान करके बहुत सी जटिलताओं को कम किया जाता है। गर्भावस्था के दौरान हर महीना ए एन सी जांच जरूरी है। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को जांच उपरांत आयरन की गोली, कैल्शियम ,विटामिन की दवा भी मुफ्त में दी गई ।वही गर्भवती महिलाओं का हिमोग्लोबिन, आईसीटीसी और अन्य खून जांच निशुल्क किया गया। मौके पर एएनएम कैटरीना मरांडी, मंजीत कुमार, श्याम हासदा, शोएब आलम, निरंजन दास, राजेश कुमार यादव, बलराम यादव, फुरकान खान, जीतू बेसरा, राजेंद्र साव समेत बीटीटी, सहिया साथी और सहिया मौजूद थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment