|
देवघर : बाबा मंदिर परिसर में बेहोश पड़े डाक बम सहित तीन श्रद्धालुओं को एनडीआरएफ व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराई....
देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2023 के मद्देनजर श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंच रहे हैं और सावन के आखिरी सोमवारी को सुरक्षित एवं सुगम रूप से जलार्पण कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला को लेकर सुविधाओं व व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रद्धालुओं के सेवा में जिला प्रशासन पूरी तरह सजग व तत्पर है। इसी क्रम में आज बाबा मंदिर परिसर में हज़ारीबाग से आई श्रद्धालु प्रिया कुमारी (उम्र 29 वर्ष), बिहार के भागलपुर जिले के डाक बम मनोज (उम्र 25 वर्ष) और बिहार के बांका जिले के पवन कुमार यादव (32 वर्ष) कमजोरी के वजह से मंदिर प्रांगण में चक्कर खाकर बेहोश हो गई, जिसे एनडीआरएफ टीम की त्वरित मदद से श्रद्धालु को मेडिकल टीम द्वारा त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराया गया। जिसके पश्चात सभी की स्तिथि बेहतर और सभी स्वास्थ्य महसूस कर रहे हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि यहाँ आगंतुक श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान किया जाय, ताकि वे यहाँ से एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।