ऐप पर पढ़ें

हज़ारीबाग़ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ढाई किलो अफ़ीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नकदी, कार और बाइक बरामद

गुप्त सूचना पर हज़ारीबाग़ पुलिस ने दो अफ़ीम तस्करों को गिरफ्तार किया...
WhatsApp Group Join Now

हज़ारीबाग: गुप्त सूचना पर हज़ारीबाग़ पुलिस ने दो अफ़ीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ढाई किलो अफीम, 2,85,860 रुपये नकद और 6 मोबाइल बरामद किये गये हैं. वही स्विफ्ट गाड़ी रजिस्ट्रेशन नंबर DL9CAR-8916 और एक मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर JH01CU-5450 भी जब्त किया गया है. इस संबंध में सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को गुप्त सूचना मिली थी. उनके निर्देश पर बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक सफेद रंग की कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL9CAR-8916 था, से दो लोगों को नशीली पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछने पर आरोपी दीपक कुमार ने बताया कि वह अफीम खरीदने आया था. जिनके पास से नकदी, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किये गये. वहीं, बुधन राम के पास से चार मोबाइल और मादक पदार्थ बरामद की गईं. दोनों के खिलाफ बड़ा बाजार थाने में कांड संख्या 366/23 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति ने जब्त अफीम की कीमत 15 से 20 लाख बतायी है. दोनों आरोपी अफीम की खरीद-फरोख्त करते थे। गिरफ्तार लोगों में एक खरीदार और एक विक्रेता शामिल हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment