चतरा : चतरा पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि सुरेंद्र दांगी दरियातू गांव स्थित अपने घर में खरीद-बिक्री के लिए अवैध ब्राउन शुगर का भंडारण कर रहा है. इस सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. एक टीम ने ग्राम दरियातू में सुरेंद्र दांगी के घर पर छापेमारी की, जिसमें सुरेंद्र दांगी के घर से चार अलग-अलग पारदर्शी प्लास्टिक में कुल 458 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर बरामद किया गया. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 244/2023 दि०-18.08.2023 धारा- 21/22/27/29 NDPS Act में रंजीत दांगी, सुरेंद्र दांगी को गिरफ्तार किया गया. दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वही सोनू कुमार दांगी फरार है
अनु०पु०पदा० अविनाश कुमार, पु०अ०नि० नईम अंसारी, पु०अ०नि० मनोज कुमार पाल स०अ०नि० निर्मल कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।