
हज़ारीबाग़: हज़ारीबाग़ के बरकट्ठा थाना अंतर्गत कोनहरा के एक आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. काफी देर तक झड़प चलती रही. स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. गाड़ी को हटाने के लिए क्रेन बुलाई गई तो क्रेन के पहिए की हवा निकल गई। ऐसे में गुरुवार को पूरी रात पुलिस उस गांव में परेशान रही. हालात ऐसे बने कि वरीय अधिकारी को भी मौके पर आना पड़ा. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया. इसके बाद पुलिस वहां से लौट गयी. दरअसल बरकट्ठा पुलिस इसराइल अंसारी के बेटे ताज अंसारी की तलाश कर रही थी. उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया था। रिकॉर्ड के मुताबिक, उनके खिलाफ मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी. लेकिन वह थाने नहीं पहुंच रहा था.
ताज अंसारी पर मारपीट का आरोप, थाने में मामला दर्ज
देर रात जब पुलिस उसकी तलाश में उसके घर पहुंची तो इसी बीच आसपास के लोगों और परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसी मामले को लेकर शुक्रवार की सुबह पुलिस दोबारा उस गांव में छापेमारी करने गयी ताकि इस घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ा जा सके. लेकिन घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली रहे.