ऐप पर पढ़ें

देवघर : युवा रियाज अंसारी ने रक्त देकर सहरजोरी की मरीज महिला फुलमनी बास्की की बचाई जान

पालोजोरी के युवा समाजसेवी अयाज अहमद ने बताया कि...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : युवा रियाज अंसारी ने रक्त देकर सहरजोरी की मरीज महिला फुलमनी बास्की की बचाई जान

युवा रियाज अंसारी ने रक्त देकर सहरजोरी की मरीज महिला फुलमनी बास्की की बचाई जान!

देवघर : पालोजोरी के युवा समाजसेवी अयाज अहमद ने बताया कि सारठ प्रखंड क्षेत्र के मरीज महिला फुलमनी बास्की बिमार थी और उन्हे रक्त की बहुत ही ज्यादा जरूरत थी। इसकी सूचना मिली और इस बावत उन्होंने बांधडीह के नायक रियाज अंसारी से संपर्क साधा और वे रक्तदान करने के लिए तैयार हो गए। युवा समाजसेवी अयाज अहमद के प्रयास से मरीज को रक्त उपलब्ध करवाया गया जिससे मरिज महिला की जान बच गई। बता दें कि पालोजोरी एवं सारठ प्रखंड में अयाज अहमद एक युवा समाज सेवी के तौर पर देखे जाते हैं जो मरीज को रक्त उपलब्ध कराने के लिए हर समय तैयार रहते हैं इससे पहले सैकड़ो मरीजों को रक्त उपलब्ध करवाने का श्रेय उन्हें हासिल हुआ है। उक्त मौके पर करियर पावर कोचिंग सेंटर के संचालक ताजमुल हुसैन एवं आरिफ अंसारी ने अयाज अहमद के पूरी टीम की तारीफ करते हुए उन्हें बहुत शुभकामनाएं दी है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment