गिरिडीह : विभिन्न मांगों को लेकर गिरिडीह किसान मंच के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को शहर के टावर चौक को जाम कर दिया और बीच सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे. यह मामला तब हुआ जब मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार गिरिडीह आने वाले थे. टावर चौक पर जाम की सूचना मिलते ही एसडीएम विशालदीप खलको, डीएसपी संजय राणा और एसडीपीओ अनिल सिंह मौके पर पहुंचे और किसान मंच के कार्यकर्ता से बातचीत करने की कोशिश करने लगे. अधिकारियों ने सड़क जाम खत्म करने की अपील भी की.
आंदोलनरत किसान मंच के कार्यकर्ताओं की मांग है कि छेड़खानी के आरोप में जेल भेजे गए दीपक गोस्वामी को तुरंत जेल से रिहा किया जाए. इसके अलावा किसान मंच ने यह भी मांग की कि किसानों को खतियान की नकल उपलब्ध करायी जाये और जमीन के ऑनलाइन रिकॉर्ड को दुरुस्त किया जाये. बाद में एसडीएम के समझाने पर सभी सड़क जाम समाप्त कर वार्ता के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां चुनाव के बाद अधिकारियों ने मामले में राहत दिलाने का आश्वासन दिया.