पटना : राजधानी पटना में डेंगू लगातार फैल रहा है. रविवार को शहर के पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस समेत आधा दर्जन निजी लैबों में डेंगू के संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच में 38 नये मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. यह रिपोर्ट सभी मरीजों के एलाइजा टेस्ट में दर्ज की गई है. इनमें सबसे ज्यादा पीएमसीएच में 11 मरीज मिले हैं. इनमें आठ मरीज ऐसे हैं जिन्हें बहुत तेज बुखार है। 24 घंटे में छह मरीजों को संबंधित अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिनकी उम्र 16 साल से 67 साल के बीच है. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 298 तक पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 18 मरीज भर्ती हैं. सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार के अनुसार जिले में अब तक एक भी डेंगू मरीज की मौत नहीं हुई है. नगर निगम के सहयोग से सभी अस्पतालों में फॉगिंग करायी जा रही है.