ऐप पर पढ़ें

बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने देवघर पहुंचे लालू यादव और राबड़ी देवी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, राजद सुप्रीमो ने बीजेपी पर साधा निशाना

राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दो दिवसीय...
WhatsApp Group Join Now
बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना करने देवघर पहुंचे लालू यादव और राबड़ी देवी, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, राजद सुप्रीमो ने बीजेपी पर साधा निशाना

देवघर: राजद सुप्रीमो लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को बाबा नगरी देवघर पहुंचे। देवघर एयरपोर्ट पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। लालू यादव सोमवार को बाबा मंदिर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे। इसके बाद बिहार लौट जायेंगे।

हवाई अड्डे पर हमारा स्वागत करने वालों में मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बादल पत्रलेख के अलावा राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, पूर्व सांसद घूरन राम, राष्ट्रीय महासचिव अभय कुमार सिंह, सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व विधायक रामदेव यादव,युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस मौके पर लालू यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में संगठन को मजबूत करने का भी निर्देश दिया. प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि लालू प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा भागाओ, देश बचाओ देश सबका है और सबके लिए बना है। नफरत करने वाले लोग पूरे देश में नफरत फैला रहे हैं. इस देश में नफरत फैलाने वालों को देश से बाहर निकालना होगा।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment