टंडवा (चतरा) : शनिवार को उच्च विद्यालय सेरनदाग में पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन सह भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विकास पाण्डेय व संचालन शिक्षक अनिल कुमार ने किया। इसके पूर्व अतिथियों को छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया। जहां विधिवत दीप प्रज्जवलन व राष्ट्रगान के बाद अपने संबोधन में वक्ताओं द्वारा शिक्षा में गुणात्मक सुधार तथा मैट्रिक में मिले शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम पर शिक्षकों की सराहना की गई। बताया गया कि ऐसे आयोजनों से गुणात्मक सुधार तथा नये सेवा व संकल्पों का सृजन होता है। इस दौरान सत्र 2019 -20 से अबतक के पूर्ववर्ती लगभग एक सौ से अधिक छात्र-छात्राओं को मेड़ल व प्रशस्ति-पत्र दिये गये।
इस मौके पर मुख्य अतिथि बालेश्वर साहू, विद्यालय के पूर्व सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रतन राम , पूर्व सेवानिवृत्त शिक्षक बालेश्वर साहू ,सीआरपी संजीव तिवारी , राजकीय सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक विनेश्वर महतो , अनिल कुमार ,अरशद कमाल, रंजीत विश्वकर्मा ,वीणा कुमारी, धर्मनाथ महतो , राजेश कुमार, मो.हाशिम ,कृष्णा साहू ,अंकित पाठक, स्थानीय जनप्रतिनिधि , विद्यार्थियों के अभिभावकों समेत सैंकड़ों छात्र-छात्राऐं मौजूद थे।