शनिवार को उन्होंने कम वितरण प्रतिशत वाले दुकानों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर उन्हें उनकी उपस्थिति में राशन वितरण का निर्देश दिया है।मंझगांवां पंचायत में रो.से.सत्येंद्र कुमार वर्मा,द्वारी पंचायत में जनसेवक चितरंजन शर्मा,उज्ज्वल कुमार सिंह,रो.से.प्रदीप कुमार,पंचायत सचिव प्रियंका कुमारी को जबकि बारिसाखी पंचायत में पंचायत सचिव दिगंबर पांडेय व बीटीएम अमरेंद्र पांडेय,बारियातु पंचायत में मनोज कुमार को राशन वितरण कराने का निर्देश दिया गया है।इस कार्य के लिये बीपीएम अभिषेक कुमार को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रखंड विकाश पदाधिकारी ने बताया कि सभी कर्मियों को 2 दिनों के अंदर निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण कराने का निर्देश दिया गया है। खाद्यान्न में गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर अंकुश लगाने के लिये उन्होंने पीडीएस दुकानों पर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर सभी कर्मियों को 2 दिनों के अंदर निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण कराने का निर्देश दिया गया है।