ऐप पर पढ़ें

देवघर : सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

इनरव्हील क्लब, सारिका शाह की पहल पर डिपसर बी एड कॉलेज देवघर में...
WhatsApp Group Join Now
सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
देवघर : सर्वाइकल कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देवघर: इनरव्हील क्लब, सारिका शाह की पहल पर डिपसर बी एड कॉलेज देवघर में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता पर एक सेमिनार आयोजित कराया गया, जिसमें एम्स की डॉक्टर स्वाती ने शिरकत की और महिलाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने उपस्थित महिलाओं तथा बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षित रहने और हो जाने पर बचाव कैसे हो के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए के बारे में विस्तार से बताया ।स्त्रियों को नियमित रूप से स्क्रीनिंग टेस्ट करवाना चाहिए जैसे कि पेप्समीयर टेस्ट ,एचपीवी टेस्ट जो कि कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों को पकड़ सकते हैं। स्वस्थ आहार लेने की सलाह दी जैसे फल ,सब्जियां साबुत अनाज और उचित मात्रा में विटामिन और मिनरल्स का सेवन क्योंकि अक्सर महिलाएं अपनी आहार का अच्छे से ध्यान नहीं रखती सिर्फ बच्चों और परिवार के आहार का ध्यान रखती है नियमित रूप से व्यायाम की सलाह दी जिससे कि -शारीरिक गतिविधियों से अच्छा स्वास्थ्य बना रहे, और चौथा उन्होंने धूम्रपान और तंबाकू को बिल्कुल निषेध बताया। क्योंकि यह कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं । एचपीवी वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि युवतियों को एचपीवी वैक्सीनेशन लगवाना चाहिए जो सर्वाइकल कैंसर के खतरों को कम करता है ,साथ ही उन्होंने क्या नहीं करना चाहिए के बारे में भी बताया ।साथ ही बादी संबंध बनाने से बचना चाहिए क्योंकि यह सर्वाइकल कैंसर के खतरे को बढ़ाता है ।अधिक शराब का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि यह भी कैंसर के खतरे को बढ़ाता है स्क्रीनिंग टेस्टों में अनियमित्ता नहीं बरतनी चाहिए क्योंकि इससे सर्वाइकल कैंसर की पहचान में देर हो जाती है।

इन सावधानियां का पालन करके स्त्रियां सर्वाइकल कैंसर से बचाव कर सकती हैं और यदि कोई संकेत मिले तो तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए ।

इस कार्यक्रम में देव संघ के सचिव असीम कुमार चटर्जी डिपसर कॉलेज में अध्यनरत बी एड और एम एड की छात्राओ के अलावा कॉलेज की प्राचार्य– बबीता कुमारी, उपप्राचार्य एकता सक्सेना, असिस्टेंट प्रोफेसर मनोरंजन कुमार, नमिता कुमारी, संध्या कुमारी झा, शुभीश्वर झा, निरुपम मलिक ,सम्पा राय, अंजू पंडित ,विश्वजीत दास, रंजन रजक ,बबलू सिंह, कार्तिक पाल ,स्नेहा रानी ,रोमा गौरी के अलावे एएनएम स्टाफ ,लाइब्रेरियन – तथा इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष सारिका साह ,सचिव अर्चना भगत , सी जी आर रश्मि रंजन झा, आई एस ओ ज्ञानी मिश्रा,सदस्य विभा सिंह,नमिता भगत आदि उपस्थित थी ।

उक्त जानकारी क्लब की एडिटर कंचन मूर्ति शाह ने दिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य सर्वाइकल कैंसर के जागरूकता को बढ़ावा देना था ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment