देवघर : आने वाले समय में झारखंड की राजनीति में राजद केन्द्रीय भूमिका में होगा : संजय भारद्वाज
देवघर: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से राजद प्रदेश सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र संजय भारद्वाज ने देवघर परिसदन में मुलाकात कर द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का मोमेंटो भेंट किया और बाबा का प्रसाद खिलाकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु होने की कामना की। इसके बाद भारद्वाज ने कहा कि लालू जी का झारखंड में राजद की प्रदेश इकाई के गठन के पूर्व से ही विशेष स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता रहा है और आज भी उनसे संथाल परगना के राजनीतिक हालात पर विशद चर्चा हुई है। आगे की रणनीति का खुलासा करने से इनकार करते हुए भारद्वाज ने कहा कि आप समय का इंतजार करिए, राजद बहुत मजबूत होकर उभरेगा।