चौपारण(हजारीबाग) : प्रखंड के बसरिया में आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्सव के अंतिम रात्रि में राम नगर युवा क्लब बसरिया के सौजन्य से जागरण व आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि बसरिया पंचायत मुखिया मंजू देवी व दुर्गा पूजा अध्यक्ष बसरिया दयानंद दांगी ने फीता काटकर व गणेश भगवान के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर जागरण मंच का उद्घाटन किया।
आपको बता दें कि बसरिया गणेश महोत्सव में पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव, झारखण्डी आंदोलनकर्ता संजय मेहता, समाजसेवी भुनेश्वर यादव, चौपारण प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, युवा नेत्री पूनम यादव ,जीप सदस्य आरती कौशल छोटन ठाकुर जेबीकेएसएस नेता कृष्णा यादव रमेश ठाकुर सहित कई राजनीतिक नेताओं का आगमन हुआ।जहां क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यो द्वारा अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
गणेश महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष सुरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश साहू, उपाध्यक्ष कृष्णा कसेरा , उपकोषाध्यक्ष मदन साव , सचिव नितेश साव व रामनगर युवा क्लब के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।