ऐप पर पढ़ें

लातेहार : स्क्रैप माफियाओं के हमले में सिक्योरिटी इंचार्ज हुए घायल

चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत अंतर्गत बाना गांव स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर...
WhatsApp Group Join Now
लातेहार : स्क्रैप माफियाओं के हमले में सिक्योरिटी इंचार्ज हुए घायल
लातेहार : चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकला पंचायत अंतर्गत बाना गांव स्थित बंद पड़े अभिजीत पावर प्लांट परिसर में गुरुवार देर रात स्क्रैप माफियाओं ने गुट बनाकर सुरक्षा पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला कर दिया। इस घटना में सिक्योरिटी इंचार्ज सुरेश लाल श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गये।

जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार रात प्लांट के बीजीआर एरिया में करीब 40-50 की संख्या में स्क्रैप माफिया के घुसने की सूचना मिली थी।स्क्रैप माफियाओं ने कुलिंग टावर के समीप दो मोटर खोलकर नीचे गिरा दिया था। मौके पर जब पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तो स्क्रैप माफियाओं ने उन पर हमला कर दिया।हमला होने पर सैप, पीएसओ, मैन पावर, लक्ष्य, एसआईएस के गार्ड जान बचाकर भाग निकले।सिक्योरिटी इंचार्ज सुरेश लाल श्रीवास्तव को स्क्रैप माफियाओं ने पकड़ लिया। उन्होंने लाठी-डंडे से उनकी पिटाई कर दी। हालांकि श्री श्रीवास्तव ने भी किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचायी।माफियाओं के हमले में घायल श्री श्रीवास्तव सीधे ऑफिस पहुंचे वहां से उन्हें इलाज के लिए चंदवा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।स्क्रैप माफियाओं के हमले में सैप व पीएसओ के वाहन को भी नुकसान पहुंचा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।पुलिस देख कर स्क्रैप माफिया वहां से फरार हो गये।

क्या कहते है प्लांट इंचार्ज

प्लांट इंचार्ज बीसी साहू ने बताया कि स्क्रैप माफियाओं ने पेट्रोलिंग पार्टी को घेर लिया था।जवान यहां से भागने में सफल रहे।वहीं सिक्योरिटी इंचार्ज को पकड़ कर माफियाओं ने उनके साथ मारपीट की।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment