पलामू : मंडल डैम नहीं बनवाने,राजहरा कोलियरी नहीं खोलवाने समेत बिजली,पानी जैसी बुनियादी समस्याओं के समाधान में विफल भाजपाइयों को पलामू की जनता से माफी मांगनी चाहिए : शत्रुघ्न कुमार शत्रु
पलामू : झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर में प्रेस बयान जारी कर कहा है कि आजादी के अमृतकाल में भाजपानीत एन०डी०ए० गठबन्धन के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी से लेकर पलामू के भाजपा सांसद श्री बी०डी०राम,प्रदेश अध्यक्ष श्री बाबूलाल मरांडी, भाजपा के सभी विधायक गण समेत मेदिनीनगर के निवर्तमान मेयर व डिप्टी मेयर आदि सभी भाजपा के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मंडल डैम का निर्माण कार्य पूरा नहीं कराने, एशिया प्रसिद्ध सी०सी०एल० की राजहारा कोलियरी को आजतक नहीं खोलवाने व पलामू-गढ़वा समेत प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में पर्याप्त बिजली व शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित नहीं कराने आदि की भीषण विफलता को स्वीकार कर जनता से माफी मांगनी चाहिए।जारी बयान में उन्होंने सभी भाजपाइयों को झूठों का बादशाह व जुमलेबाज करार देते हुए कहा है कि "मेरी मिट्टी व मेरा देश" अभियान चलाकर भीषण महंगाई से पीड़ित जनता की आंखों में धूल झोंकने वाले भाजपा के केन्द्रीय-प्रदेश नेतृत्व से लेकर आम कार्यकर्ताओं का असली चेहरा सामने आ चुका है।
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक ने कहा है कि गोदी मिडिया के बल पर झूठ का ढिंढोरा पीटने में चैम्पियन बन चुके पीएम श्री मोदीजी व सांसद श्री राम को महत्वाकांक्षी सिचाई परियोजना मंडल डैम व सी०सी०एल० राजहारा खोलने आदि कई मसलों पर जनता चुनाव में हिसाब करने को तैयार है,वहीं भाजपा के पलामू प्रमंडल के सभी विधायकों व मेदिनीनगर के अपनी पीठ थपथपाने वाले निवर्तमान मेयर व डिप्टी मेयर समेत नगर आयुक्त को यह बताना चाहिए की मेदिनीनगर नगर निगम द्वारा बिना वाटर ट्रिटमेन्ट के आपूर्ति किए जा रहे गंदे पानी को क्या वे लोग एक घूंट भी पी सकेंगे?क्या इनभर्टर व जेनरेटर के बिना बिजली के अभाव में एक घंटा भी रह सकेंगे?जारी बयान में उन्होंने कहा है कि निजीकरण के रास्ते शिक्षा चिकित्सा,बिजली,पानी जैसी बुनियादी समस्याओं को अडानी-अम्बानी जैसे कारपोरेट घरानों को सौंपकर हिन्दूत्व के नाम पर मूर्ख बनाने वाली भाजपा व संघ का कथित अच्छे दिन का सपना आम आदमी के लिए विभत्स मजाक में तब्दील हो गया है।