ऐप पर पढ़ें

देवघर : रिम्स रांची में एलाइसा माध्यम से जांच हेतु संदिग्ध डेंगू, चिकनगुनिया के कुल 44 मरीजों के रक्त सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया

WhatsApp Group Join Now
देवघर : रिम्स रांची में एलाइसा माध्यम से जांच हेतु संदिग्ध डेंगू, चिकनगुनिया के कुल 44 मरीजों के रक्त सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया
देवघर : रिम्स रांची में एलाइसा माध्यम से जांच हेतु संदिग्ध डेंगू, चिकनगुनिया के कुल 44 मरीजों के रक्त सैंपल संग्रहित कर जांच हेतु भेजा गया

देवघर : झारखंड के बारह जिलों में सरकार द्वारा चिन्हित प्रयोगशालाओं में नि:शुल्क एलाइसा जांच तथा उपचार की व्यवस्था है :- रिम्स राँची, सदर अस्पताल - रांची, एस.एन.एम.एम.सी.एच. धनबाद, एम०जी०एम० अस्पताल - जमशेदपुर और डी.पी.एच.एल. अस्पताल - चाइबासा, साहेबगंज, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग, पलामू, पूर्वी सिंहभूम एवं सिमडेगा।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा ने बताया कि अभी देवघर जिला के सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों/ क्लिनिकों में कुल 24 संभावित डेंगू-चिकनगुनिया के लक्षण से ग्रसित व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है। जिसमें से दस रोगी अन्य जिला एवं राज्य के इलाजरत हैं।

वहीं जिला एवं प्रखंड स्तर से टीम गठित कर देवघर शहरी क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी, बरमसिया, विलियम्स टाउन, बाबा मंदिर - शिवगंगा के आस-पास, पूराना मीना बाजार पानी टंकी के नजदीक, डोमासी, बेलाबगान मोहल्ला, साकेत बिहार, कास्टर टाऊन, बाजला चौक एवं करनीबाग मोहल्ले के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत - जसीडीह, मोहनपुर, मधुपुर, करौं एवं सारठ के विभिन्न गांवों में कंटेनर सर्वे, लार्वानाशी दवा का छिड़काव, आवश्यकतानुसार फाॅगिंग, मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान कर उसे नष्ट करने, जन-जागरूकता कार्यक्रम, हैंडबिल वितरण के साथ-साथ कल शाम तक कुल 34 व्यक्तियों का जांच हेतु रक्त का नमूना वैक्टर जनित रोग नियंत्रण विभाग, देवघर एवं अन्य के गठित स्वास्थ्य कर्मियों के दल द्वारा जिला भीबीडी सलाहकार - डॉ. गणेश कुमार के अनुश्रवण में संग्रहित करके कुल 44 व्यक्तियों का एलाइसा जांच के लिए सीरम को जिला महामारी विशेषज्ञ- डॉ. मनीष शेखर, जिला सर्विलेंस कार्यालय, आईडीएसपी, देवघर द्वारा रिम्स, रांची को कल रात में भेजा गया। आज हदहदीया पुल, बिजली कार्यालय, एस.एस.एम.जालान रोड, बजरंगी चौक, जून पोखर, परमेश्वर दयाल रोड, बरमसिया रोड आदि के अतिरिक्त सीएचसी जसीडीह एवं मोहनपुर के क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई किया गया। साथ पांच संदिग्ध रोगी का ब्लड सैंपल कलेक्शन भीबीडी दल द्वारा किया गया। जिसे शुक्रवार को एलाइसा जांच हेतु रिम्स, रांची आईडीएसपी द्वारा भेजा जाएगा। बिजली ऑफिस, जून पोखर एवं रिफ्यूजी काॅलोनी, बरमसिया देवघर के आसपास क्षेत्रों में एडिस मच्छर के लार्वा एवं प्यूपा आदि पाए गए। जहां पर निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए मच्छरों के ब्रिडिंग पॉइंट्स को नष्ट कर कीटनाशी छिड़काव एवं फॉगिंग कर जागरूकता भी कर दिया गया। उपरोक्त जगहों पर बहुतायत संख्या में मच्छरों के प्रजनन स्थल पाए गए।

सिविल सर्जन ने बताया कि कोई भी बुखार मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया हो सकता है, इसे हल्के में ना लें। तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल अथवा चिकित्सक से संपर्क करें। हमेशा मच्छरदानी के अंदर सोएं। पूरे आस्तीन के कपड़े पहनें। घर के कोनों एवं फर्नीचर के नीचे आदि की सफाई पर विशेष ध्यान दें। अपने घर तथा आसपास में बेकार पड़े बर्तनों आदि को हटा दें एवं जल-जमाव नहीं होने दें। पानी जमा होने वाले गढ्ढों को भर दें अथवा उसमें जला हुआ मोबिल, केरोसिन तेल आदि डालते रहें। सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाएं। जनसहयोग से ही मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जे.ई. एवं फाइलेरिया आदि मच्छर जनित रोगों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। जानकारी ही बचाव है, अत्एव जागरूक बनें, स्वास्थ्य रहें।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment