
बताया जाता है कि 31 अगस्त की सुबह बंपास टाउन निवासी विष्णुकांत झा दो अज्ञात लोगों के साथ बाइक से उनके घर पहुंचे और अचानक लात-घूंसों से पिटाई शुरू कर दी. विष्णुकांत ने कमर से पिस्तौल निकालकर उसके मुंह में डाल दी और कहा कि तुमने कपड़े का व्यापार कर बहुत पैसा कमाया है। तुम्हें 25 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी, नहीं तो गोली मार देंगे.
बताया जाता है कि जब उसकी पत्नी कूड़ा फेंकने के लिए बाहर आई तो उसे देखकर डर के मारे रोने लगी. जब पत्नी उसे छोड़ने की गुहार लगाने लगी तो उसने उसे भी धक्का दे दिया और कहा कि अगर अपने पति की सलामती चाहती हो तो 25 लाख रुपये रंगदारी देनी होगी, नहीं तो वह किसी महिला से पति पर गलत केस करवा देगा
बताया जा रहा है कि घटना के बाद दो दिन तक वह काफी सदमे में थे, जिसके कारण रिपोर्ट लिखाने में देरी हुई. नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.