|
सुल्तानगंज से साइकिल यात्रा पर पड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बाबा धाम में किया जलार्पण
देवघर : हर-हर महादेव जलार्पण यात्रा तहत सुल्तानगंज से साइकिल यात्रा द्वारा कांग्रेस विधायक दल के उपनेता तथा पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव बाबाधाम पहूंच कर जलार्पण किया। कुल पांच साइकिल यात्रियों के साथ अहले सुबह 5:45 बजे जल लेकर चले और शाम करीब 4:10 बजे बाबा दरबार पहुंचे। जहां कुलपुरोहित राजा पंडा ने सप्तिन संकल्प कराकर जिला प्रशासन द्वारा सुलभ जलार्पण कराया गया। विधायक के आगमन पर देवघर जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस कमिटी द्वारा स्वागत किया गया। जलार्पण के पश्चात विधायक प्रदीप यादव ने कहा कि बाबा से आस्था है कि करोड़ों के पुर्व पैदल बोल बम यात्रा कर बाबा दरबार पहुंचे हैं और इस बार करीब 350किमी लम्बी दूरी का रुट तय हुआ है। इसलिए साइकिल से चले जो बासुकीनाथ होते बोहरा तक चलेगी।
यह यात्रा क्षेत्र के कल्याणार्थ किया जा रहा है।आज रात्रि विश्राम तालझारी में होगी।
इस दौरान साइकिल से रवि भंडारी, आशुतोश कुमार,सौरभ यादव, चंदन यादव के साथ सैकड़ों लोग बाइक एवं वाहन के साथ पहूंचे।इस दौरान कांग्रेस मिडिया प्रभारी दिनेश कुमार मंडल, प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह, रवि केसरी,अमित पांडेय, संजीव चौधरी, हेमंत कुमार,अजय राज, गुलाब यादव, धर्मेंद्र सिंह,रामाकांत कुमार,कुमार बाबा,राजद के विजय यादव,अजय कुमार, संजय यादव,शिवशंकर, नारायण कुमार आदि मौजूद थे।