डुमरी उपचुनाव में इंडिया की जीत पर जश्न का माहौल
देवघर : देवघर ओ. बी. सी. एवं एस. सी. कार्यालय में डुमरी उपचुनाव में इंडिया की शानदार जीत पर जश्न मनाया गया. मिठाइयाँ बांटी गईं एवं इंडिया जिंदाबाद के नारे लगाए गए. ओ. बी. सी. कांग्रेस अध्यक्ष महादेव पंडित ने कहा की अगले लोकसभा चुनाव में गोड्डा सहित पुरे झारखण्ड से भाजपा की विदाई तय है. इस अवसर पर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस सचिव , अशोक कुमार सिंह , सेवा दल प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार , देवघर जिला के कद्दावर कांग्रेस नेता अनंत मिश्रा , अनुसूचित जाति जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहर मिर्धा , एन. एस. यू. आई. नेता गोलू सिँह एवं सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू सिँह राजेंद्र तुरी सहित दर्जनों इंडिया के कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.