ऐप पर पढ़ें

देवघर : शहर स्तरीय समन्वयन समिति की बैठक

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समिति...
WhatsApp Group Join Now
देवघर : शहर स्तरीय समन्वयन समिति की बैठक
देवघर : शहर स्तरीय समन्वयन समिति की बैठक
देवघर : राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समिति की बैठक का आयोजन नगर आयुक्त सह प्रशासक देवघर नगर निगम शैलेंद्र कुमार लाल की अध्यक्षता में नगर निगम देवघर के सभागार में आयोजित किया गया। अंतर विभागीय अभिसरण समिति के बारे में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने बताया कि इस समिति के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के मध्य शहरी स्वास्थ्य हेतु विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई, साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र एवं मधुपुर शहरी क्षेत्र में स्वास्थ्य शहरी स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के लिए किए जाने वाले प्रयासों के बारे में रूपरेखा तैयार किया जायेगा, जिससे कि इन विभागों के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित हो सके और शहरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमजन विशेष रूप से शहरी स्लम क्षेत्र में निवास करने वाले लोगो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले । पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से समिति एवं शहरी स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत प्रेजेंटेशन जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील मणि त्रिपाठी द्वारा दिया गया, साथ ही बताया गया कि इन सभी विभागों में किस तरह बेहतर सामंजस्य स्थापित कर आमजन को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकती है, पीएसआई इंडिया देवघर के प्रतिनिधि देवराज चौधरी द्वारा इन विभागों के कन्वर्जेंस के बारे में विस्तार से प्रेजेंटेशन दिया गया, नगर आयुक्त प्रशासक नगर निगम देवघर श्री एस के लाल द्वारा निर्देशित किया गया कि देवघर शहरी क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य के कोर कमेटी का गठन किया जाए, जिससे कि शहरी स्लम में निवास करने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके। साथ ही देवघर शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी कार्यक्रमों की प्रगति बेहतर हो इसके लिए सामूहिक प्रयास हेतु निर्देशित किया तथा देवघर शहरी क्षेत्र को शहरी स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक रोल मॉडल के रूप में विकसित करने के लिए अपने सुझाव दिए, सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा द्वारा आयुष्मान भव सेवा पखवाडा के तहत आयोजित किये जाने वाले गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा की सभी वेलनेस सेण्टर में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की जानी है, सभी वार्डो में आयुष्मान सभा का आयोजन 2 अक्टूबर २३ को किया जाना है,इसके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकाश विभाग, नगर निगम के साथ सामूहिक रूप से आयुष्मान सभा को सफल बनाया जाये, इस बैठक में सहायक नगर आयुक्त सुरेन्द्र किस्कू ,रंजित सिंह, विजय कुमार हंसदा ,राजीव रंजन, जसीडीह सीएचसी डॉ आलोक सिंह, एम्स देवघर से डॉ जान्हवी, डॉ बिजित बिस्वास, डॉ अभिजित, मैनेजर सुधांशु शेखर, सिटी मिशन मैनेजर हिमांशु शेखर, कौशल किशोर, विजय कुमार , वी बी डी सलाहकार गणेश कुमार, महामारी विशेषज्ञ डॉ मनीष शेखर , तथा शहरी क्षेत्र में संचालित शहरी स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों के चिकित्सा पदाधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में कार्यरत देवघर शहरी क्षेत्र में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका, शहरी बीटीटी सी ओ नगर निगम ने भाग लिया।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment