|
हज़ारीबाग: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय को 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में होर्डिंग्स लगाने के नाम पर गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक से कई बार पैसे की मांग की गयी थी. इसके बाद गायत्री इंटरप्राइजेज के संचालक ने इसकी सूचना एसीबी को दी. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीबी ने प्रशांत भारतीय को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.