चतरा: सदर थाना क्षेत्र के चौराही-जांगी गांव में वज्रपात की घटना में 2 लोगों की मौत हो गयी. दोनों मृतक पति-पत्नी हैं। बताया जाता है कि जंगी निवासी सुरेंद्र यादव और उनकी पत्नी सुलेखा देवी गांव से कुछ दूरी पर स्थित फरेंदी टांड़ में लगी टमाटर की फसल की गुड़ाई करने गये थे. इसी दौरान बारिश होने लगी. बारिश के पानी से बचने के लिए दोनों पति-पत्नी पास में स्थित बरगद के पेड़ के नीचे चले गये. इसी दौरान वज्रपात हुआ और दोनों उसकी चपेट में आकर वहीं गिर गये. परिजनों द्वारा उसे उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
निधन उपरांत सिमरिया विधानसभा अध्यक्ष अरुण यादव व कांग्रेस मीडिया प्रभारी विक्रम कुमार सिंह के साथ सदर अस्पताल चतरा में पोस्टमार्टम के दौरान उनके परिवार से मिला और ढाढस बंधाया।