ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : बाल संरक्षण के मुद्दे पर बाल संरक्षण समिति सह आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्य शाला सम्पन्न

तिसरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : बाल संरक्षण के मुद्दे पर बाल संरक्षण समिति सह आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्य शाला सम्पन्न
गिरिडीह : बाल संरक्षण के मुद्दे पर बाल संरक्षण समिति सह आंगनवाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण कार्य शाला सम्पन्न
99 आंगनवाड़ी सेविकाओं को बाल संरक्षण के मुद्दे पर सशक्त किया गया
तिसरी प्रखंड को बाल विवाह एवं बाल श्रम मुक्त बनाने तथा शत प्रतिशत साक्षर करने का सामूहिक संकल्प लिया

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिला बाल संरक्षण समिति और कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में तिसरी प्रखंड में गठित सभी ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सचिव सह आंगनवाड़ी सेविकाओं को बाल संरक्षण के मुद्दे पर शशक्त बनाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की हुई संपन्न ।

कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तिसरी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री संतोष प्रजापति ने कहा कि " कार्यशाला के आयोजन का उद्देश्य प्रखंड में बच्चों के अधिकारों को संरक्षित करना है. तिसरी प्रखंड को बाल शोषण मुक्त बनाने के लिए आज का प्रशिक्षण कार्यशाला काफी उपयोगी साबित होगा. प्रशिक्षित सभी प्रतिभागी इस कार्यशाला से वापस जाकर बच्चों के हितों के लिए सक्रियता से काम करेंगे, समाज में बाल संरक्षण की महत्ता को ध्यान में रखकर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा यह कार्यशाला आयोजित की गई है, क्योंकि बाल श्रम, बाल विवाह, बाल दुर्व्यापार बच्चों के विकास को रोकता है। आए दिन ऐसी घटनाएं होती हैं इसलिए कार्यशाला का लाभ उठाकर बच्चों की चहुंमुखी विकास के लिए इसके सीख को प्रयोग में लाना है और बाल शोषण मुक्त प्रखंड बनाने में सभी सदस्य योगदान दें।

तिसरी झारखंड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष रिंकू वर्णवाल ने कहा कि - कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के द्वारा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के प्रयास से हमारे प्रखंड के बच्चे प्रगति कर रहे हैं। बाल संरक्षण के महत्वपूर्ण मुद्दे पर आयोजित कार्यशाला का सभी को लाभ लेकर प्रखंड के विकास और बच्चों के संरक्षण हेतु धरातल पर उतारनी है। सत्यार्थी फाउंडेशन का बच्चों के प्रति बहुत ही संवेदनशील प्रयास रहा है, आज ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति की कार्यशाला का हम सभी को लाभ लेकर बच्चों के हित में कार्य करनी है।

कार्यशाला में तिसरी प्रखंड के 99 आंगनवाड़ी केन्द्र की सेविकाओं को क्षेत्र में बाल संरक्षण के मुद्दे पर मुख्य रूप से ध्यान रखने हेतु आवश्यक जानकारियां दी गई। क्षेत्र को बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल दुर्व्यापार सहित अन्य प्रकार के शोषण से मुक्त प्रखंड बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने तथा उसके प्रति जनजागरुकता लाने के लिए सभी को प्रेरित किया गया।

सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण देते हुए सुरेंद्र पंडित और संदीप नयन ने विस्तार से बाल संरक्षण से जुड़ी जानकारियां सभी से साझा करते हुए सरकार के फ्लेगशिप कार्यक्रम मिशन वात्सल्य के तहत गठित बाल संरक्षण समितियों के कार्याधिकारो के बारे में विस्तार से बताया. समितियों की मीटिंग और उसमे डिस्कश मुद्दों के फ़ॉलोअप पर विशेष जोर दिया.

प्रशिक्षकों ने कहा कि ,बच्चों के संरक्षण के लिए गठित समिति के सभी सदस्य यदि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी से करें, तभी बाल शोषण मुक्त समाज का निर्माण हो सकेगा।

कार्यशाला के दौरान आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी ने कहा कि " सबसे जरुरी है बच्चों के मनोभाव और उनकी जरूरतों को समझना. उन्होने सभी से ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया और कहा कि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यशाला में हम सभी को सक्रिय भागीदारी निभाकर बाल संरक्षण के मुद्दे पर धरातल पर कार्य को अंजाम देने का प्रयास करेंगे। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के साथ मिलकर तिसरी प्रखंड को बाल शोषण मुक्त प्रखंड निर्माण करना है।

वही कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित ने बताया कि, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन, सरकार, प्रशासन, ग्राम पंचायतों व प्रशासन के साथ मिलकर बच्चों के हक और अधिकारों की सुरक्षा एवं बाल मित्र समाज के निर्माण के लिए निरंतर सक्रीय है. आज का प्रशिक्षण कार्यक्रम उसी दिशा में एक कड़ी को जोड़ते हुए बाल संरक्षण समितियों को शशक्त बनाना है । बच्चों की चहुमुखी विकास हेतु हर एक कड़ी को मजबूत बनाना होगा ताकि चारों ओर से समाज में बच्चे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें।

आज की कार्यशाला को सफल बनाने में जिला बाल संरक्षण इकाई सदस्य रविन्द्र कुमार सिन्हा , पंचायत समिति सदस्य बिनोद पांडेय, लालू यादव, अमरदीप सिन्हा , रामलखन यादव, किशोरी साव, सत्यार्थी फाउंडेशन के सुरेंद्र पंडित , संदीप कुमार नयन, राजेश सिंह, भरत पाठक, अजय पाठक, छोटेलाल पांडेय, वेंकटेश प्रजापति, आंगनवाड़ी की सेविका का उपस्थित रही ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment