शिक्षा, स्वच्छता, गुणवत्ता, सेवा और नैतिक मूल्यों का विकास ही हमारा उद्देश्य है : प्राचार्य अमित गुप्ता
पलामू : जिले के तरहसी में स्थित सीपीएस सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान को प्रमोट करने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किए गए । इस दौरान शिक्षकों ने म्यूजिक की धुन पर खेल - खेल में बच्चों के साथ मिलकर साफ - सफाई का कार्य किया । स्वच्छता अभियान से प्रेरित बच्चों में काफी हर्षोल्लास था । मौके पर सबने अपने घर , विद्यालय एवं आस - पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने का प्रण लिया । जिसमें विद्यालय के प्राचार्य अमित कुमार गुप्ता बच्चों सह शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि महात्मा गांधी का सपना था स्वच्छ एवं समृद्ध भारत का निर्माण, जिसे हम सब को मिलकर पूरा करना है । शुद्धता से जीने के लिए शरीर, मन और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखना शामिल है ताकि हम खुद को उच्च संकल्प में अनुभव कर सकें। इसके साथ ही प्राचार्य श्री गुप्ता ने बताया कि शिक्षा, स्वच्छता, गुणवत्ता, सेवा और नैतिक मूल्यों का विकास ही हमारा उद्देश्य है । वहीं विद्यालय के उप प्राचार्य शेखर मेहता ने अभिभावकों सेंभी आग्रह करते हुए बताया कि यदि हर कोई खुद अपने दरवाजे , अपने पड़ोस की सफाई कर दे तो ये दुनिया जीवंत रूप से फलने-फूलने के लिए एक स्वच्छ , शुद्ध , और स्वस्थ जगह बन जायेगी। वहीं कोऑर्डिनेटर इरशाद अंसारी, शिक्षिका प्रज्ञा कुमारी, सलोनी गुप्ता, रिंकी कुमारी तथा अन्य शिक्षकों ने स्वच्छता संबंधी अपने - अपने विचार प्रस्तुत किए ।
