ऐप पर पढ़ें

पलामू : डीलर की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण प्रखंड कार्यालय, जांच में जुटे प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनातू

जिले के मनातू प्रखंड ग्राम पंचायत डुमरी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार...
WhatsApp Group Join Now
पलामू : डीलर की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण प्रखंड कार्यालय, जांच में जुटे प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनातू
पलामू : डीलर की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण प्रखंड कार्यालय, जांच में जुटे प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनातू
मनातू पलामू : जिले के मनातू प्रखंड ग्राम पंचायत डुमरी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार प्रकाश यादव के खिलाफ ग्रामीण एकत्रित होकर अपनी समस्या से संबंधित आवेदन बनाकर पंचायत मुखिया तथा खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी मनातू को शिकायत की आपको बता दे कि ग्रामीणों का आरोप अगस्त माह का राशन नहीं देने तथा डीलर द्वारा कहा जाता है कि अगस्त माह का राशन हमें गोदाम से कटकर मिला है इसलिए हम दो-दो किलो राशन अगस्त माह का ही देंगे। एवं सितंबर माह का राशन काम देने का भी आरोप है ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जल विद्युत प्रणाली के डीलर प्रकाश यादव के दुकान पर आए और ग्रामीणों की शिकायत को जांच पड़ताल किया तो ग्रामीणों का शिकायत बिल्कुल ही हकीकत पाया उन्होंने कहा है कि अगस्त एवं सितंबर माह का राशन पूरा वितरण करना है तथा डीलर को अंतिम हिदायत देकर कहा कि अगर ग्रामीणों की राशन पर चूर मात्रा में दोनों माह का नहीं दिया जाता है तो निलंबन करने की बात कही है मौके पर डुमरी पंचायत मुखिया लक्षोया देवी मुखिया प्रतिनिधि भीम सिंह डुमरी पंचायत उप मुखिया योगेंद्र तुरी रघुवंश प्रसाद यादव पूर्व उप मुखिया मनोज यादव सुकदयाल यादव उपेंद्र यादव दामोदर यादव गंगा प्रसाद यादव सुबेसर यादव जगदीश तुरी महेसर तुरी इत्यादि अक्रोशित ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment