ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह : तिसरी प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री की अध्यक्षता में बिकास मुद्दों पर किया चर्चा

तिसरी प्रखंड के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीब उद्दीन अंसारी के नेतृत्व में बैठक...
WhatsApp Group Join Now
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री की अध्यक्षता में बिकास मुद्दों पर किया चर्चा
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड मुख्यालय में बीस सूत्री की अध्यक्षता में बिकास मुद्दों पर किया चर्चा
गिरिडीह : तिसरी प्रखंड के सभागार में बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीब उद्दीन अंसारी के नेतृत्व में बैठक किया गया जिसमें मुख्य रूप से बीडीओ संतोष प्रजापति, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार डा. चिकित्सा प्रभारी देवव्रत कुमार उपस्थित थे।

बीस सूत्री अध्यक्ष मुनीब उद्दीन ने कहा पशु चिकित्सा प्रभारी बीस सूत्री बैठक में नही आए यह और कहा मेरे घर में गाय बीमार पड़े थे कॉल करके जानकारी दिये तो कहते हैं आकार देख लेंगे लेकिन आते ही नही और वह कुछ दिन के बाद हमारे घर में उस गाय की मौत हो गई ये साफ तौर पर दर्शाता हैं कि पशु चिकित्सा प्रभारी के लापरवाही है और यह शिकायत उपायुक्त महोदय से किया जायेगा ।

और बीस सूत्री अध्यक्ष ने बैठक में ये भी कहा बीस सूत्री नाम से

सरकार के द्वारा जो चालीस हजार रुपिया बीस सूत्री ऑफिस के लिए आया था उसमे वीडियो के द्वारा मेरे ऑफिस में सिर्फ एक कुर्सी ही दिया गया बाकी का पैसा कहां गया कुछ पता ही नहीं है वही वीडियो संतोष प्रजापति में बताया नाजीर को कहा गया है बीस सूत्री अध्यक्ष को भोचर देने के लिए।

इस बैठक में तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओ का लाभ कैसे मिले, गरीबों को समस्या दूर कैसे हो ऐसे विशेष मुद्दों पर चर्चा किया गया और ब्लॉक कर्मचारी नियमानुसार काम नही करते हैं उन्हें बीडीओ के नेतृत्व में फटकार भी लगाया जाता है। बता दें कि लगभग महीनों दिन पहले खटपोंक पंचायत के चंदवा पहरी में वन विभाग की टीम के द्वारा जल मीनार को उखाड़ कर कुछ सामंग्री जब्त कर लिया गया था जिसका बात झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रिंकु बरनवाल ने बीस सूत्री की बैठक में सवाल उठाया और कहा अगर उसमें वन विभाग की जमीन है तो नापी करके अपना निपटारा करें, और संवेदक अपना एनओसी करवा कर अपना काम की प्रक्रिया आगे बढ़ाए और पेयजल एसडीओ शिवासीस दास से पुरा तिसरी प्रखंड का रिपोर्ट मांगा गया की तिसरी प्रखंड में जल नल योजना में जितना भी बोरिंग किया गया है उसकी मापी होनी चाहिए क्यों कि संवेदक द्वारा मापी के अनुकूल बोरिंग नही किया गया है । जिसमें सांसद प्रतिनिधी मनोज यादव ने कहा वन विभाग टीम द्वारा जो जलमीनार को उखाड़ दिया गया वह बहुत ही गलत है क्यों कि तिसरी प्रखंड में लाखों पेड़ की कटाई किया गया है जिस पेड़ का जड़ दिखा सकता हूं वही तिसरी गांवा ,देवरी, प्रखंड में बड़े बड़े माइंस चलते हैं उनको आप संरक्षण देने का काम करते हैं और कहा वन विभाग में सबसे ज्यादा घोटाला यदि हो रहा है तो वह गिरीडीह जिले में हो रहा है जिससे वन विभाग की टीम और माइंस विभाग फसेंगे और दोनों के अधिकारी जेल जाएंगे ये में दावे के साथ कह सकता हूं ।

वन प्रभारी अभिमित राज ने कहा तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों आरामिल चलता था, वही सिंघो पंचायत में अवैध रूप से क्रेसर भी चलता था जिसकी करवाई वन विभाग की टीम ने किया गया और कहा यदि वन विभाग में अवैध रूप से कुछ माइंस, या खदान चलाए जाते हैं तो सुचना मिलते ही वन विभाग द्वारा तत्परता से करवाई किया जायेगा । सांसद प्रतिनिधी मनोज यादव ने कहा तिसरी प्रखंड में गरीबों का अनाज लूटा जा रहा है प्रति यूनिट 5 kg अनाज के जगह पर 3 kg दिया जा रहा है और जब डीलर से पूछा जाता है तो कहता है गोदाम से ही कम अनाज मिला है वही अधिकारी से बात करते हैं तो कहते हैं कम देने वाले अनाज डीलर के ऊपर करवाई किया जाएगा आखिर माजरा क्या है इससे कुछ पता ही नहीं चल पा रहा है इसलिए में उपायुक्त महोदय से मांग करता हूं कि एक टिम बनाकर इस मामले को गंभीरता से जांच किया जाए और दोषी अधिकारी और डीलर पर करवाई किया जाए इस मौके पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ,झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष रिंकु बरनवाल, मानसाडीह थाना प्रभारी , विधायक प्रतिनिधी लक्षमण मोदी, एमओ पवन कुमार एई राजीव कुमार, जेई संजय साहू, बीपीओ वासिल हेंब्रम, बीपीओ राजकुमार हेंब्रम, जेई दीपक कुमार , आलोक कुमार, वन विभाग कर्मी अशोक यादव सहित कई लोग उपस्थित थे।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment