ऐप पर पढ़ें

हजारीबाग : राशन कटौती की शिकायत को लेकर जांच करने पहुंचे जिला आपूर्ति पदाधिकारी

आदर्श महिला समिति हेदलाग के जन वितरण प्रणाली मे आधा राशन कटौती को लेकर...
WhatsApp Group Join Now
हजारीबाग : राशन कटौती की शिकायत को लेकर जांच करने पहुंचे जिला आपूर्ति पदाधिकारी
राशन कटौती को लेकर हेदलाग के ग्रामीणों ने उपायुक्त कार्यालय व जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय में दिया आवेदन

हजारीबाग (कटकमसांडी) : आदर्श महिला समिति हेदलाग के जन वितरण प्रणाली मे आधा राशन कटौती को लेकर ग्रामिणो ने उपायुक्त कार्यालय एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी कार्यालय को आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाया है। जिसकी जाँच के लिए प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कटकमसांडी से कंचनपुर पंचायत के हेदलाग गाँव में जाँच के लिए ग्रामीणों के बीच पहुँचे। जबकि मौके पर उन्होंने ग्रामीणो से उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि आधा राशन ही मिला है। जबकि कुछ लाभुको का कहना है कि राशन ही नही मिला है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ग्रामीणो की समस्या को सुनने के बाद सारे ग्रामीणो के साथ खुद को डीलर कहने वाले अर्जुन साव के आदर्श महिला समिति जन वितरण प्रणाली पहुँचे। दुकान मे मौके पर मौजूद खुद को डीलर कहने वाले अर्जुन साव की पत्नी कोशल्या देवी जो एक पाराशिक्षक है,जिससे ग्रामीणो की शिकायत के बारे में कटकमसांडी प्रखण्ड के प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी ने जाँच की और पूछताछ के बाद कोशल्या देवी ने बताया कि आधा राशन ही हम ग्रामीणो को वितरण किए हैं। हमारा आदर्श महिला समिति से संबंध नही है फिर भी हम डीलर चला रहे है। साथ ही साथ डीलर द्वारा दुर्व्यवहार को लेकर प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय मिले।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment