चतरा : चतरा में एक युवक का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला. शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सदर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. आपको बता दें कि इस घटना में लाइन मुहल्ला मल्लाह टोला निवासी शंकर निषाद के पुत्र बब्लू निषाद का शव किशनपुर के टोंगरी डुमरिया आहर के पास स्थित एक जर्जर मकान में लावारिस हालत में मिला. शव को सबसे पहले सुबह करीब आठ बजे शौच के लिए आहर की ओर गये ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि बब्लू की हत्या की गई है और हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे फांसी पर लटका दिया गया है. क्योंकि फंदे से लटके युवक के पैर पूरी तरह से जमीन को छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.
