|
गिरिडीह डुमरी उपचुनाव : उपचुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. डुमरी विधानसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 11.40 फीसदी मतदान हुआ. गिरिडीह जिला प्रशासन ने 10 मॉडल बूथ केंद्र बनाये हैं. वहीं डुमरी प्रखंड के इसरी बाजार के पारसनाथ रेलवे स्टेशन के समीप लैंप्स कार्यालय के मतदान केंद्र 132 को सखी महिला मतदान केंद्र बनाया गया है. डुमरी प्रखंड के इस एकमात्र सखी महिला मतदान केंद्र पर महिला मतदाताओं की भीड़ देखी गयी. इस एकमात्र महिला मतदान केंद्र की साज-सज्जा भी बेहद खास थी. गुब्बारे सजाए गए, सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया। इस दौरान महिलाएं और लड़कियां वोट देने के बाद सेल्फी भी लेती नजर आईं. वहीं महिला सखी मतदान केंद्र के पास स्थित दूसरे मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कोई खास भीड़ नहीं देखी गयी.
