|
रांची : अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत 20 लोगों के खिलाफ साहिबगंज के मुफस्सिल थाने में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज की गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, पंकज मिश्रा, मनीष तिवारी, विभूति कुमार, रामनिवास यादव, अनुरंज किस्फोटा, राजेंद्र दुबे और प्रमोद मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हाईकोर्ट के आदेश के बाद याचिकाकर्ता ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है.
इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट ने 27 अप्रैल को आदेश जारी किया था. याचिकाकर्ता तीर्थनाथ आकाश ने 21 मई 2021 को झारखंड हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि आरोपियों की मिलीभगत से साहिबगंज में प्रतिदिन 1000 से अधिक पटरियों से अवैध पत्थर की ढुलाई की जा रही है.
इन्हें भी आरोपी बनाया गया है
इस मामले में साहिबगंज के पत्थर व्यवसायी दहू यादव, विष्णु प्रसाद यादव गुड्डू आलोक रंजन अवध किशोर सिंह टिंकल भगत बच्चू यादव संजय कुमार यादव भगवान भगत भावेश भगत विक्रम प्रसाद सिंह को आरोपी बनाया गया है.