|
गिरिडीह: जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के जोरापहरी में मंगलवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे आठ यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को गिरिडीह के सदर अस्पताल लाया गया जहां सभी का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीरटांड़ थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव से 11 लोग ऑटो पर सवार होकर पूजा में शामिल होने पचंबा जा रहे थे. इसी दौरान ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गया.