
हजारीबाग : चौपारण प्रखंड अंतर्गत पंचायत बसरिया में दुर्गा पूजा पूरे हर्षोल्लास एवं भक्तिमय मनाने को लेकर रविवार शाम लक्ष्मी मंदिर के प्रांगन में लखन प्रजापति के अध्यक्षता में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिती बसरिया की बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष दयानंद दांगी उपाध्यक्ष रामधनी दांगी कोषाध्यक्ष मंटू सोनी सचिव कृष्णा कसेरा उपसचिव नितेश साव का चयन किया गया। इस वर्ष का दुर्गा पूजा सौहार्दपूर्ण एवं शांति व पूरे धूमधाम से मनाया जाएगा । साथ ही कई बिंदुओं पर चर्चा किया गया। पूजन अनुदान शोभा यात्रा भव्य पंडाल सजावट डांडिया कार्यक्रम विसर्जन इत्यादि बिन्दुओ पर निर्णय लिया गया। बैठक में मुखिया प्रतिनिधि शिवनारायण पासवन पूर्व मुखिया नरेश पासवन पंकज सोनी उमेश साव पिंटू सोनी माधो प्रजापति मुन्ना केशरी देवेन्द्र राणा विजय साव बिपिन दांगी दामोदर केशरी मुकेश केशरी प्रेम प्रजापति जीत केशरी छोटू मालाकार चंदन राणा पत्रकार विजय केशरी ढालो दांगी साधु जी रामजीवन दांगी कन्हाय साव संतोष ठाकुर कामेश्वर दांगी दीपक शर्मा निरंजन दांगी प्रमोद शर्मा गोलू शर्मा दुलार साव सुदर्शन दांगी प्रेमधारी दांगी उमेश साहू विकाश साव विकाश केशरी अनिल केशरी रविकांत दांगी उदय प्रजापति आशीष विनय विक्रम सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।