ऐप पर पढ़ें

चौपारण : उत्पाद विभाग का छापामारी, साढ़े तीन लाख की 40 पेटी अवैध शराब जब्त, संलिप्त तस्करों पर दर्ज होगा मामला

तलाशी के दौरान बिरहोर कॉलोनी एवं दनुआ जंगल अहरी की झाड़ियों से...
WhatsApp Group Join Now
चौपारण : उत्पाद विभाग का छापामारी, साढ़े तीन लाख की 40 पेटी अवैध शराब जब्त, संलिप्त तस्करों पर दर्ज होगा मामला
हजारीबाग : प्रखंड अंतर्गत पंचायत चोरदाहा के ग्राम दनुवा और अहरी जंगल में उत्पाद विभाग द्वारा छापामारी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान कुल 358.2 लीटर अवैध शराब बरामद

हजारीबाग (चौपारण) : उत्पाद विभाग ने प्रखंड में फिर बड़ी कार्रवाई की. जिसमें उत्पाद विभाग ने करीब तीन लाख रुपये की अवैध शराब जब्त कर शराब तस्करों की कमर तोड़ने का काम किया. इस संबंध में उत्पाद एसआई प्रदीप करमाली ने बताया कि सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के निर्देशानुसार बुधवार को चौपारण थाना अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी एवं दनुवा जंगल, अहरी में छापेमारी सह तलाशी लिया गया.

तलाशी के दौरान बिरहोर कॉलोनी एवं दनुआ जंगल अहरी की झाड़ियों से 750 एमएल की 10 पेटी इंपीरियल ब्लू व्हिस्की (Imperial Blue Whiskey), 375 एमएल की 25 पेटी एवं 180 एमएल की 5 पेटी (कुल 358.2 लीटर) अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद सभी शराब की बोतलों पर फोर सेल पंजाब ओनली का स्टीकर चिपका हुआ है।

इस अवैध शराब की बाजार कीमत करीब तीन लाख पचास हजार रुपये होगी. इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल व्यक्ति की पहचान कर मुकदमा दर्ज किया जा रहा था.

छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक उत्पाद प्रदीप कुमार करमाली, अवर निरीक्षक उत्पाद भुनेश्वर नायक, अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अमित कुमार सिंह के अलावा गृह रक्षा वाहिनी एवं प्रतिनियुक्त उत्पाद सिपाही शामिल थे.

चौपारण : उत्पाद विभाग का छापामारी, साढ़े तीन लाख की 40 पेटी अवैध शराब जब्त, संलिप्त तस्करों पर दर्ज होगा मामला


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment