ऐप पर पढ़ें

चतरा : अज्ञात अपराधियों ने उप डाकघर सिमरिया का तोड़ा ताला, जांच में जुटी पुलिस

सिमरिया उप डाकघर में बीते मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने पीछे का...
WhatsApp Group Join Now
चतरा : अज्ञात अपराधियों ने उप डाकघर सिमरिया का तोड़ा ताला, जांच में जुटी पुलिस सिमरिया (चतरा) : सिमरिया उप डाकघर में बीते मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने पीछे का ताला तोड़कर कार्यालय में प्रवेश किया और दराज का ताला तोड़ दिया. साथ ही डाकघर में रखे सरकारी दस्तावेज भी तितर-बितर कर दिये. इस संबंध में उप डाकपाल विनोद कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह नौ बजे जब मैं कार्यालय पहुंचा तो देखा कि पीछे का ताला टूटा हुआ है. तत्काल इसकी सूचना विभाग के वरीय अधिकारी, डाक निरीक्षक चतरा एवं सिमरिया थाना प्रभारी को लिखित रूप से दी गयी. सूचना मिलते ही सिमरिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. साथ ही पोस्टमास्टर से कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने और नाइट गार्ड की व्यवस्था करने को कहा.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment